हवाईअड्डा/रेल्वे स्टेशन/बस स्टेशन से सीपीआरआई (बेंगलूर) कैसे पहुँचे ?
बेंगलूर का सम्पर्क देश के अधिकांश प्रमुख नगरों से हवाई, रेल तथा सड़क द्वारा स्थापित है। अब आप सीधा अनेक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों से भी बेंगलूर हवाई मार्ग से पहुँच सकते हैं।
सीपीआरआई हवाईअड्डे से करीब 32 किमी की दूरी पर है, आप हवाईअड्डे से बाहर निकलकर एक प्रीपेइड टैक्सी अथवा सिटि टैक्सी अथवा बीएमटीसी बस ले सकते हैं।